अगर आपकी भी बैंक में या पोस्ट ऑफिस या कहीं भी एफ डी या फिक्स डिपॉजिट है और आपकी सालाना कुल ब्याज सभी डिपाजिट का कुल ब्याज ₹40000 से अधिक है तो आपका कम से कम ₹4000 टीडीएस कट जाएगा यानि टैक्स कट जाएगा जिसको आप वापस पा सकते हैं अगर आप इस कटे हुए टैक्स को वापस पाने का फॉर्म नहीं भरवाते हैं तो यह सरकार के खाते में जमा हो जाएगा जिसे आप फिर से वापस नहीं ले पाएंगे इसलिए अगर आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस या कहीं भी कोई भी एफ डी या फिक्स डिपाजिट अकाउंट है तो आप अपना फ्री में कटा हुआ टीडीएस चेक करवा सकते है और अगर आपका टैक्स कटा हुआ है तो वह टैक्स आपको हम वापस दिलवा सकते हैं
कटा हुआ टैक्स वापस पाने के लिए क्या करना होगा
जब भी आपका एफ डी या फिक्स डिपॉजिट पर टैक्स कट जाता है तो उसे टीडीएस बोलते हैं और टीडीएस को रिफंड यानी वापस पाने के लिए आपको इनकम टैक्स रिटर्न यानी आइटीआर भरवाना होता है आप हमें अपना आधार कार्ड पैन कार्ड भेजें हम आपका कटा हुआ टैक्स चेक करके आपको बता देंगे कि आपका कितना टैक्स कटा हुआ है चेक करने की कोई भी फीस आपसे नहीं ली जाएगी और आपका अगर टैक्स कटा हुआ है और आप वह वापस पाना चाहते हैं तो हम आपका आइटीआर भर देंगे जिससे आपका कटा हुआ टैक्स आपके खाते में वापस आ जाएगा जिसकी फीस केवल ₹500 है जो आपको हमें गूगल पर या फोन पर के माध्यम से भेजनी है
अगर आप समय रहते हैं अपना कटा हुआ टैक्स चेक नहीं करवाते हैं तो यह टेक्स गवर्नमेंट के खाते में परमानेंटली जमा हो जाएगा जिसे आप फिर से कभी नहीं निकलवा पाएंगे
आपकी एफ डी पर कटा हुआ टैक्स चेक करवाने के लिए आप हमें अभी व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से संपर्क करें